U.P भारत नेपाल सीमा पर अन्तर्राष्ट्रीय डृग तस्कर
ईरानी नागरिक भागने के चक्कर मे पुलिस के हत्थे चढ़ा साथी दिल्ली जेल में बंद
U.P के सिद्धार्थ नगर जिले में स्थित थाना मोहाना प्रभारी के साथ सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में एक ईरानी नागरिक जो नेपाल के रास्ते ईरान भागने के चक्कर में था गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया है थाना मोहाना में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया
U.P पुलिस सूत्रों के अनुसार कामरान पुत्र मंसूर निवासी तेहरान पर्स स्ट्रीट टाइन एल,ए, साड़ी नम्बर 20/2 ईरान का रहने वाला है अपने भारतीय साथी अमित सिंह जो दिल्ली के बसन्त कुंज का निवासी है तस्करी करने के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं उसके जेल जाने के बाद कामरान नेपाल के रास्ते ईरान भागने के चक्कर में सिद्धार्थनगर जिले के ककरहवा सीमा वर्ती कस्वा से नेपाल जाने के लिए बार्डर पर जैसे पहुंचा पुलिस की दृष्टि उस पर पड़ी थाना प्रभारी सहित सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कस्टडी में ले लिया
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
U.P पुलिस सूत्रों के अनुसार कामरान ने पुलिस को बताया कि वह बिगत दस वर्षों से अपने भारतीय मित्र के साथ रह रहा था उनके जेल जाने के बाद नेपाल के रास्ते अपने देश जाने के उद्देश्य से यहां आया पुलिस को कामरान के पास से चार पासपोर्ट,दो कूट रचित आधार कार्ड दो पहचान पत्र , पांच विभिन्न कम्पनियों के सिम कार्ड के साथ तेरह हजार भारतीय रुपया बरामद किया
basti यातायात माह नवंबर के तहत यातायात नियमों के प्रति छात्र/छात्राओं को जागरुक किया गया-
हरी प्रसाद पाठक सिद्धार्थ नगर विशेष सम्वाददाता बस्ती मंडल
फोटो गिरफ्तार इरानी नागरिक कामरान के साथ थाना प्रभारी मोहाना
फोटो बाइट क्षेत्राधिकारी सदर इरानी नागरिक के सम्बन्ध में