• Sat. Nov 16th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

U.P हिंसा से प्रभावित महिलाओं को उचित सहायता

U.PU.P

13/11/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812

 U.P हिंसा से प्रभावित महिलाओं को उचित सहायता प्रदान करना महिला हेल्पलाइन का उद्देश्य

U.P
U.P

हल धरपुर,(मऊ)

हिंसा से प्रभावित महिलाओं को उचित सहायता प्रदान करना महिला हेल्पलाइन का प्रमुख उद्देश्य है,को रेखांकित करते हुए,
दीप देव इंटर कॉलेज हल धरपुर,

MAU राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 नवंबर को

 

BALRAMPUR तुलसी विवाह के अवसर पर उतरौला में पधार रहे हैं कई धर्मगुरु

U.P  मऊ , की छात्राओं जीवन के विभिन्न क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के संदर्भ में जागरूक किया गया, थाना हल धरपुर ,,महिला हेल्पलाइन की उप निरीक्षक माधुरी सागर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला हेल्पलाइन का उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं को रेफरल के माध्यम से 24 घंटे तत्काल और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रदान करना और एक ही समान नंबर के माध्यम से देश भर में महिलाओं से संबंधित सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान करना है,

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

उपनिरीक्षक माधुरी सागर ने कहा कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे निजी और सार्वजनिक दोनों स्थानों पर एकीकृत सहायता और सहयोग प्रदान करने के लिए महिला हेल्पलाइन की स्थापना की गई महिला हेल्पलाइन जरूरतमंद महिलाओं को मार्गदर्शन और परामर्श सेवाएं भी प्रदान करती है,

https://x.com/chanakyalivetv

U.P संघर्ष से प्रभावित महिलाओं को सहायता और सूचना प्राप्त करने के लिए 24 घंटे निशुल्क दूर संचार सेवा उपलब्ध कराना उपयुक्त एजेंसियों को रेफर करके संकट और गैर संकट हस्तक्षेप को सुविधाजनक बनाना हिंसा से प्रभावित महिला को उसकी विशेष परिस्थिति के अनुसार उसे स्थानीय क्षेत्र में जिसमें वह निवास करती है या कार्यरत है उपलब्ध उचित सहायता सेवाओं सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान करना जैसे उद्देश्य है कार्यक्रम में महिला आरक्षित ज्योति चौहान ने भी छात्रों को जागरूक किया महिला पुलिस हेल्पलाइन टीम का सहयोग विद्यालय के प्रबंधक प्रेम शंकर सिंह, प्रधानाचार्य राधेश्याम सिंह, सुमेर प्रजापति,एस के सिंह, विवेक, विशाल, रामप्रवेश यादव, धनंजय, कमलेश यादव, अनीता, शगुफ्ता व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने महिला पुलिस हेल्प दल का सहयोग किया ।

संस्कार युक्त शिक्षा,सर्वांगीण विकास की संवाहक

U.P
U.P

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें