U.P गंगा महोत्सव के अंतर्गत जनपद में विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन
04/11/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812
U.P स्वच्छता रैली को प्रभागीय निदेशक पी.के. पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
U.P नदियों के संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
मऊ…
U.P नदियों के महत्व को रेखांकित करते हुए, भारत सरकार द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले गंगा महोत्सव के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्देश्य नदियों के संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है। इस वर्ष, जिला गंगा समिति और सामाजिक वानिकी प्रभाग, मऊ के तत्वावधान में तमसा नदी के किनारे आध्यात्मिक और स्वास्तिक संस्कृत संध्या के मुख्य अतिथि मधुबन विधानसभा के विधायक श्री राम विलास चौहान ने तमसा नदी के किनारे कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
uttar pardesh अनियंत्रित ट्रेलर ने दो बाइकों को रौंदा,
U.P कार्यक्रमों की शुरुआत गंगा आरती से हुई, जिसके पश्चात हमार मऊ, हमार परिधान सांस्कृतिक मार्च, स्वच्छ नदी विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता और एक प्रेरणादायक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में डीसीएसके पीजी कॉलेज, आईटीआई मऊ, सोनी धापा और विक्ट्री इंटर कॉलेज सहित 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वच्छ नदी विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सूरज साहनी, द्वितीय पुरस्कार निद्रा तिवारी, और तृतीय पुरस्कार शाहीना बनो को प्रदान किया गया।
U.P स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आईटीआई के प्रांगण से हमार मऊ, हमार परिधान विषय पर एक स्वच्छता रैली का आयोजन भी किया गया, जिसे प्रभागीय निदेशक पी.के. पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के बाद डीसीएसके पीजी कॉलेज के सभागार में काव्य गोष्ठी और समापन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीसीएसके पीजी कालेज के उप प्राचार्य प्रो. चंद्र प्रकाश राय उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में रवी मोहन कटिहार उप प्रभागीय वन अधिकारी, डॉ. विशाल जायसवाल कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. सूर्य भूषण द्विवेदी और श्रीमती वीणा गुप्ता ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न अंग है। किसी समाज की सभ्यता और विकास का अंदाजा उसकी स्वच्छता से लगाया जा सकता है। युवाओं के योगदान से मऊ और भारत को स्वच्छ और विकसित बनाया जा सकता है।
SHRINAGAR के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 घायल
https://www.facebook.com/chanakyanews.india
इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. हेमंत यादव जिला परियोजना अधिकारी एवं धन्यवाद ज्ञापन सुधीर कनौजिया ने किया।