SONBHADRA में अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस:गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लाठीचार्ज का किया विरोध, न्यायिक जांच की मांग
बार एसोसिएशन अध्यक्षों का कड़ा बयान
सोनभद्र बार एसोसिएशन की अध्यक्ष पूनम सिंह और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव के नेतृत्व में इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। दोनों ने गाजियाबाद में हुई इस घटना की आलोचना करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज का यह कृत्य अंग्रेजी हुकूमत की बर्बरता की याद दिलाता है। उन्होंने कहा, “अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे अधिवक्ताओं पर इस तरह का अत्याचार कतई सहन नहीं किया जाएगा। दोषी पुलिसकर्मियों और न्यायिक अधिकारियों की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।”
राज्यभर में उग्र आंदोलन की चेतावनी
बार एसोसिएशन के महामंत्री राजीव सिंह गौतम ने जानकारी दी कि गाजियाबाद की घटना उस वक्त हुई जब कुछ अधिवक्ता न्यायाधीश के चेंबर में अपनी पत्रावली पर सुनवाई की मांग कर रहे थे। न्यायाधीश ने उनके साथ तेज आवाज में बात करते हुए अपशब्द कहे और पुलिस को बुलाकर लाठीचार्ज करवा दिया, जिससे कई अधिवक्ताओं को गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा, अधिवक्ताओं पर दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं, जिससे अधिवक्ता समाज में आक्रोश व्याप्त है।
स्टेट बार एसोसिएशन के निर्देश पर प्रदर्शन
गौतम ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन स्टेट बार एसोसिएशन के निर्देश पर किया गया है। उन्होंने कहा, “हम गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के साथ हैं और उनकी हर लड़ाई में समर्थन देंगे। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं तो राज्यभर के अधिवक्ता उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे।”
BASTI शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने से संबंधित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
BASTI घाट का निरीक्षण कार्य में लगे पुलिस अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया
BASTI गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिमा विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण
BASTI थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन दुर्घटना से संबंधित वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
https://www.facebook.com/chanakyanews.india
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/