• Tue. Nov 12th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

SONBHADRASONBHADRA

SONBHADRA में अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस:गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लाठीचार्ज का किया विरोध, न्यायिक जांच की मांग

SONBHADRA
SONBHADRA
गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में हुए लाठीचार्ज की घटना की घोर निंदा करते हुए सोनभद्र के अधिवक्ताओं ने सोमवार को हड़ताल कर दी। अधिवक्ताओं ने संयुक्त अधिवक्ता मोर्चा के बैनर तले कामकाज ठप रखते हुए कचहरी परिसर में जुलूस निकाला और जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गाजियाबाद पुलिस के खिलाफ “हाय-हाय” के नारे लगाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

बार एसोसिएशन अध्यक्षों का कड़ा बयान

सोनभद्र बार एसोसिएशन की अध्यक्ष पूनम सिंह और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव के नेतृत्व में इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। दोनों ने गाजियाबाद में हुई इस घटना की आलोचना करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज का यह कृत्य अंग्रेजी हुकूमत की बर्बरता की याद दिलाता है। उन्होंने कहा, “अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे अधिवक्ताओं पर इस तरह का अत्याचार कतई सहन नहीं किया जाएगा। दोषी पुलिसकर्मियों और न्यायिक अधिकारियों की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।”

SONBHADRA
SONBHADRA

राज्यभर में उग्र आंदोलन की चेतावनी

बार एसोसिएशन के महामंत्री राजीव सिंह गौतम ने जानकारी दी कि गाजियाबाद की घटना उस वक्त हुई जब कुछ अधिवक्ता न्यायाधीश के चेंबर में अपनी पत्रावली पर सुनवाई की मांग कर रहे थे। न्यायाधीश ने उनके साथ तेज आवाज में बात करते हुए अपशब्द कहे और पुलिस को बुलाकर लाठीचार्ज करवा दिया, जिससे कई अधिवक्ताओं को गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा, अधिवक्ताओं पर दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं, जिससे अधिवक्ता समाज में आक्रोश व्याप्त है।

SONBHADRA
SONBHADRA

स्टेट बार एसोसिएशन के निर्देश पर प्रदर्शन

गौतम ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन स्टेट बार एसोसिएशन के निर्देश पर किया गया है। उन्होंने कहा, “हम गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के साथ हैं और उनकी हर लड़ाई में समर्थन देंगे। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं तो राज्यभर के अधिवक्ता उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे।”

BASTI शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने से संबंधित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

BASTI घाट का निरीक्षण कार्य में लगे पुलिस अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया

BASTI प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लाईन सभागार में ब्रीफिंग किया गया

BASTI गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिमा विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण

BASTI थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन दुर्घटना से संबंधित वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

https://x.com/chanakyalivetv

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *