• Mon. Sep 9th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

sonabhadra पीड़ित मजदूरों द्वारा अम्बेडकर चौराहे पर नारे-बाजी

sonabhadrasonabhadra

sonabhadra  चाणक्य न्यूज इण्डिया ब्यूरो मुस्ताफ अहमद

sonabhadra  ओबरा सी परियोजना के श्रमिकों के चार माह के बकाया मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर आज भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के नेतृत्व में पीड़ित मजदूरों द्वारा अम्बेडकर चौराहे पर नारे-बाजी के साथ दूसान कम्पनी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया, संगठन के महामंत्री नागेन्द्र प्रताप चौहान ने दूसान कम्पनी और उसके ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड लखनऊ द्वारा ओबरा सी परियोजना के मजदूरों के बकाया मजदूरी का भुगतान करने हेतु 145 करोड़ रुपये दिया गया था परन्तु दूसान कम्पनी ने मजदूरों के बकाया मजदूरी का भुगतान नही किया और अपने ठेकेदारों के साथ मिलकर पूरी धनराशी डकार ली गयी I आगे कहा कि, प्रदेश में यह कैसा रामराज्य है जहां मजदूर अपनी मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहा है, श्रम कानूनों को कोरियन कम्पनी द्वारा ठोकरों पर रखते हुए 12 हजार रुपयें में 12 घंटा कार्य कराया जाता है, जो श्रमिक न्यूनतम मजदूरी दर से बकाया वेतन और ओवरटाइम की मांग करता है ये कोरियन कम्पनी और उसके ठेकेदार उसे काम से निकाल कर ब्लैक-लिस्ट कर देते है, उपरोक्त मामलें की जांच कराते हुए संगठन विधिक कार्यवाही की मांग करेगा I इसी क्रम में संगठन के अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि, दुसान कम्पनी द्वारा मजदूरों का पुर-जोर शोषण किया जा रहा है, दुसान कम्पनी से मजदूरों के बकाया मजदूरी का भुगतान कराने में जिला प्रशासन बौना साबित हो रहा है , प्रशासन मजदूरों को यह विश्वास भी नहीं दिला पा रहा है कि उनकी मजदूरी का भुगतान उन्हें मिलेगा, ओबरा सी परियोजना में मजदूरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है, भुगतान प्राप्त होने के बाद भी दुसान कम्पनी अपने मजदूरों का भुगतान नहीं कर रही है, श्रमिक रामनारायण पटेल के कहा कि, डेढ़ साल से अपनी बकाया मजदूरी के लिए मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा गया परन्तु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई , इस विरोध प्रदर्शन में किशन सिंह , आनंद कनौजिया, अजय , प्रशांत, विजय , सुरेश आदि कई श्रमिक वहा उपस्थित थे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें