Sonabhadra ।ओबरा नगर क्षेत्र के अंतर्गत यादव बस्ती मेन रोड के बगल में चाणक्य न्यूज़ इंडिया, बनारस केसरी एवं भारत लाइव टीवी 24 के कार्यालय का उद्घाटन एवं 15 अगस्त के उपलक्ष में झंडा रोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार झंडारोहण का कार्यक्रम 10:00 बजे संपन्न हुआ। इस साल भारत 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील की है हर भारतीय को गर्व के साथ अपने घर में तिरंगा फहराना चाहिए व देश को आजादी दिलाने वाले उन महान लोगों को याद रखना चाहिए जिनके कारण आज हम लोग आजाद हिंदुस्तान में अमन चैन की सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर चाणक्य न्यूज़ इंडिया बनारस केसरी के जिला ब्यूरो एवं भारत लाइव टीवी 24 के संपादक मुस्ताक अहमद के नेतृत्व में प्रेस कार्यालय का उद्घाटन एवं झंडा रोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें भारत लाइव टीवी 24 की विज्ञापन प्रभारी एवं बनारस केसरी समाचार पत्र की क्राइम ब्यूरो किरण गौड़, भारतीय सहारा के सह संपादक मनीष पांडे, दैनिक सोनभद्र उजाला के संपादक रामाश्रय बिंद ,आज तक 24 के जिला ब्यूरो कन्हैया केसरी, वंदे भारत टीवी चैनल के जिला ब्यूरो विकास हलचल, सहारा टुडे के सह संपादक विजय साहनी, केकेडी न्यूज चैनल के जिला ब्यूरो संतोष साहनी ,सी न्यूज़ चैनल के जिला ब्यूरो कुंबध चौधरी ,9 भारत टीवी के क्राइम रिपोर्टर छवि साहनी, इत्यादि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
sonabhadra देव दुर्लभ स्थलों का भ्रमण करने नीकली संतो कि टोली
headlines Breaking news 11 8 2024