sheopur सरकारी शिक्षकों संचालित निजी कोचिंगो को शीघ्र बंद

0
sheopur छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर घेराव किया

sheopur छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर घेराव किया

sheopur

sheopur छात्र युवा संघर्ष द्वारा जिला कलेक्टर पर घेराव

दमोह एस.एस.टी. और एफ.एस.टी. की समीक्षा बैठक संपन्न

sheopur छात्र युवा संघर्ष समिति के तत्वाधान में छात्र स्टेडियम से पैदल मार्च

वाराणसी दस बड़े बकायेदारों से एक सप्ताह में राजस्व वसूली सुनिश्चत कराने हेतु निर्देशित

sheopur निकालते हुए कलेक्ट पहुंचे इन छात्रों की मांग थी की सरकारी शिक्षकों द्वारा संचालित निजी कोचिंगो को शीघ्र बंद

ED ने कहा था- जानबूझकर आम-मिठाई खा रहे, ताकि शुगर बढ़े और बेल मिले

sheopur किया जाए और छात्र-छात्राओं को जो पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिला उसे शीघ्र ही उनके खातों में डाला जाए ग्रामीण क्षेत्र से विद्या अध्ययन प्राप्त करने के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को परिवहन किराए में छूट दी जाए इन मांगों को लेकर छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा कलेक्ट का घेराव किया और ज्ञापन दिया छात्र युवा संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अभिषेक मीणा ने कहा कि जिले के अंदर विभिन्न सरकारी शिक्षक जो सरकार द्वारा प्रतिमा 50 से ₹90 हजार का वेतन प्राप्त करते हैं किंतु उनके द्वारा अपने निजी कोचिंग संस्थान संचालित कर रखे हैं और छात्रों को सरकारी स्कूल में उच्च शिक्षा न देते हुए उन्हें अपने कोचिंगों में आने के लिए बाध करते हैं यदि शीघ्र ही इन कोचिंग संस्थानों के संचालकों के ऊपर कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा

https://www.instagram.com/reel/C8CUBMXsdM1/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

sheopurजिले के अंदर मात्र एक पीजी कॉलेज है जहां पर छात्रों को 35 किलोमीटर से दूर चलकर अपनी पढ़ाई करने के लिए आना पड़ता है जिनके आने-जाने में लगभग ₹100 प्रतिदिन खर्च हो जाते हैं इस कारण कई गरीब किसानों के बच्चे प्रतिदिन महाविद्यालय में अध्ययन कर नहीं आ पाते जिसके कारण वह शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं शासन से हमारी मांग है जिले में संचालित परिवहन साधनों में छात्रों को किराए में छूट दी जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो छात्रों द्वारा सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे इस अवसर पर छात्र युवा संघर्ष समिति से अंजली राजपूत अभिषेक मीणा प्रियांशु मीना शिवानी मीणा प्रिया बेरवा मुस्कान मीना प्रमोद मीणा अभिषेक राजपुरा प्रमोद मीणा प्रदीप गोपालपुरा राहुल अग्रवाल रोहित मीणा ललित टैगोर मोनू गौतम गोविंद राठौड़ सहित सैकड़ो संख्या में छात्र-छात्र उपस्थित रहे
श्योपुर, से जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट

sheopur छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर घेराव किया
sheopur छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर घेराव किया

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें

Optimized by Optimole