SARAIKELA शराब दुकानों में प्रिंट रेट से भी ज्यादा की हो रही वसूली, नहीं हो रही कारवाई,विभाग ने साधी चुप्पी
SARAIKELA (कुणाल कुमार) : SARAIKELA खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित डी एस टावर के समीप सरकारी शराब दुकान में प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर पेमेंट लेने का एक सनसनी खोज मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला । लोगो ने बताया की रॉयल चैलेंज शराब 180 एमएल की व्हिस्की 190 की जगह 200 रुपया ली जा रही है,साथ ही 375 एमएल की व्हिस्की में 20 रुपिया ज्यादा, 750 एमएल की व्हिस्की में 40 रुपिया ज्यादा दुकानदार के द्वारा खुलेआम वसूला जा रहा है। हालाकि जिले के लगभग सभी सरकारी शराब की दुकानों में प्रिंट रेट से ज्यादा दाम से शराब बेची जाती है। सूत्र की माने तो गोरखधंधा में लेबर के ठेकेदार सहित विभागीय कर्मचारी व अधिकारी की भी मिली भगत हो सकती है,हालांकि यह जांच का विषय है। यदि देखा जाए तो जिले में 60 से भी अधिक सरकारी शराब की दुकानें हैं। प्रत्येक दुकानों में प्रिंट रेट से ज्यादा शराब बेची जाती है। बताया जा रहा है की विभागीय की मिली भगत से शांति पूर्ण धंधा चल रहा है। कारोबार में लाखों की उगाही होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वैसे अगर कोई ग्राहक प्रिंट रेट से ज्यादा के मामले में आवाज भी उठाता हैं तो दुकानदार उल्टा ही उनसे भिड़ जाते बोलते फिरते की हमे और भी कही देना पड़ता है। जहां जाना है जाओ मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता। वैसे तो फिलहाल दुकानदार की बातें कुछ सच भी दिखाई देती है। जिले में लगातार इसका विरोध भी किया जाता है। लेकिन विभाग के द्वारा कोई कारवाई का सुगबुगाहट नहीं है इससे साफ प्रतीत यह होता है की विभाग के अधिकारी कितने लापरवाह और गैर जिम्मेदार है।
prayagraj जिम्मेदारों की अनदेखी से नगर पंचायत शंकरगढ़ में गंदगी का लगा अंबार
Balrampur राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने बलरामपुर नगर सहित जिले भर में किया ध्वजारोहण
Balrampur स्वo अटल बिहारी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन