आदित्यपुर थाना पुलिस ने 113.44 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
Adityapur (Kunal kumar) सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना में प्रेस वार्ता कर एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर 113.44 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ा गया है। साथ ही शहवाज खान उर्फ गुड्डू और आसूरन बीवी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक ₹159780 रुपए नगद भी मिले हैं, बता दे की जप्त किए गए ब्राउन शुगर की कीमत 22 लाख 68 हजार रुपए है। कुख्यात अपराधी कदीम खान का बेटा है शाहवाज खान। वह असुरन बीवी से ब्राउन शुगर का पुरिया बनवाने का काम कराता था। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि तीन महीना से जिला पुलिस ने आदित्यपुर थाना अंतर्गत 14 लोगों को ब्राउन शुगर के साथ पड़कर जेल भेजा गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच कारोबारी पर प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा है, ऐसे मामलों में आरोपी जमानत के बाद भी जेल में ही रहता है। छापेमारी दाल में शामिल आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई राहुल कुमार सिंह, धीरंजन कुमार,रंजीत कुमार सिंह, समा सुसारी लकड़ा के साथ अन्य थाना पुलिस बल शामिल थे।