सरायकेला में कुल 7 जगहों में लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल,आकाशवाणी चौक से हुई शुरुआत
सरायकेला (Kunal kumar) सरायकेला खरसावां जिले के ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाने के लिए यातायात थाना प्रभारी राजेश सिंह द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। ट्रैफिक विधि व्यवस्था को सुधारने के लिए मंगलवार को बड़ी पहल की है। चेन्नई की कंपनी जेडएफ इंडस्ट्री की ओर सीएसआर के तहत जिले में कुल सात जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू किया गया है।शुरुआत आदित्यपुर आकाशवाणी चौक से हुई है। इस मौके पर ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह,आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह,जेडएफ कंपनी के अधिकारी अरविंद कुमार, भाजपा नेता रमन चौधरी आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बढ़ते ट्रैफिक के कारण ट्रैफिक सिग्नल का होना अति आवश्यक था जिसे जेडएफ कंपनी ने सीएसआर के तहत इसकी शुरुआत की है, इससे ट्रैफिक नियंत्रण के साथ-साथ दुर्घटनाओं में भी भारी कमी आएगी।उन्होंने बताया कि पहले चरण में सात जगह पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू किया गया है लेकिन आने वाले दिनों में इसका और भी विस्तार किया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।
Raebareli//रायबरेली के नागरिकों को मिलेगा नया तोहफा
basti महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान
BASTI आपरेशन साथ-साथ” के तहत महिला थाना द्वारा पति-पत्नी
BASTI थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा गोकशी की घटना का सफल अनावरण