सरायकेला पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को किया जप्त, बोले थानेदार, अवैध कारोबारियों को नहीं किया जाएगा नजर अंदाज
सरायकेला(Kunal kumar) जिले में अवैध बालू खनन धड़ल्ले से जारी है । गुरुवार को सरायकेला थाना पुलिस ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को माजना घाट से परिवहन करते हुए जप्त किया। सरायकेला थाना प्रभारी सतीश कुमार वार्नवाल ने बताया कि एनजीटी के रोक के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है जिसे विभागीय करवाई कर खनन विभाग को सूचनार्थ किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध बालू के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस गस्ती के दौरान ट्रैक्टर को अवैध बालू के साथ परिवहन करते पकड़ा गया है,जब ट्रैक्टर चालक से बालू की कागजात मांगने पर चालक कागजात दिखाने में असमर्थ पाया गया, मौके पर ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाया गया। इस कार्रवाई के बाद इलाके के बालू माफियाओं में हड़कंप सा मच गया है।