Saraikela आदित्यपुर (कुणाल कुमार) : सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में भू माफिया सक्रिय हो चुका है। भू माफिया का तांडव रोकने में स्थानीय पुलिस भी असफल दिखाई पड़ रही है। सरकारी भूखंड को लाखों रुपयों में बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं। ताजा मामला आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के मांझी टोला में स्थित निर्मल नगर में सरकारी भूखंड व सड़कों को अतिक्रमण कर दूसरे व्यक्ति को बेचकर लाखों रुपए कमा रहे हैं। जिसकी लिखित शिकायत आदित्यपुर थाना में करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। रातों-रात सरकारी भूखंड पर मकान बन के तैयार हो रहे हैं शिकायत के बाद भी अंचल कार्यालय के द्वारा कोई सुध नहीं लिया जा रहा। अगर स्थानीय नागरिक विरोध भी करते हैं तो डरा धमका के चुप करा दिया जाता है। हालांकि इसकी मौखिक शिकायत सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत को की गई थी,मगर स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसपी की बीट पेट्रोलिंग व्यवस्था भी भी असफल दिखाई दे रहा है सब कुछ जान कर भी प्रशासन अनजान बनते दिख रहे है।