SARAIKELA (कुणाल कुमार): सरायकेला जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना पुलिस ने मुस्लिम बस्ती से शनिवार की रात को छापेमारी कर 215 पुड़िया (14.40 ग्राम) ब्राउन शुगर के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया है। जिसे पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।यह जानकारी प्रेस वार्ता में सरायकेला-खरसांवा जिले के एसपी मुकेश लुनायत और आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को बस्ती में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें एच रोड मुस्लिम बस्ती से 24 वर्षीय महिला निशा खान उर्फ निशा खातून के पास से 113 पुड़िया ब्राउन शुगर और करीब 1520 रुपये नगद जबकि रुखसार खान नामक 26 वर्षीय महिला के पास से 102 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। बता दें कि निशा खातून कुख्यात सद्दाम खान की बीवी है जबकि रुखसार खान औरंगजेब खान की बीवी है। दोनों बस्ती के कुख्यात कादिम खान के भाई हैं. बता दें कि बस्ती में ड्रग्स का सबसे बड़ा पैडलर कादिम खान की बीवी डोली परवीन है। एसपी ने बताया कि निशा खातून का अपराधिक रहा है, उस पर आदित्यपुर थाना में पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। छापेमारी दल में पुअनि जयराय कुमार सोनी, महिला पुअनि अनिता सोरेन, पुअनि राग कुमार सिंह के साथ टाईगर मोबाइल के जवान नितिश कुमार पांंडेय, सिपाही शिव शंकर दास और महिला सिपाही चुड़ामनी हेम्ब्रम शामिल थी।