Saraikela मंत्री रामदास सोरेन ने आयोजित आदिवासी समाज मांझी परगना जनसभा को किया संबोधित
Saraikela KANDRA (Kunal Kumar) जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन रविवार रात कांड्रा मोड़ स्थित बालीडीह मैदान में आयोजित आदिवासी समाज मांझी परगना महल की जनसभा में शामिल होने पहुंचे थे। मंत्री श्री सोरेन का यहां पहुंचने पर आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत अभिनंदन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए रामदास सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं होगी। इन्होंने कहा कि आदिवासी समाज कल्याण उत्थान के लिए झारखंड सरकार कटिबंध है। योजनाओं से आम जनमानस को लाभ पहुंचाया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले ही मुंगेरीलाल के हसीन सपने जनता को दिखा रही है। गोगो दीदी के नाम पर लोगों को अभी से ठगने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन झारखंड की जनता इनके झांसे में नहीं आएगी।
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कई पूर्व मुख्यमंत्री जैसे बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा जैसे आदिवासी नेता हैं. लेकिन उनके रहने के बावजूद यहां असम और मध्य प्रदेश से नेताओं को बुलाकर आदिवासी नेताओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाया जा रहा है. रामदास सोरेन ने कहा कि भाजपा में अगर हिम्मत है तो मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित का चुनाव लड़े. इन्होंने कहा कि अगले 20 सालों तक बीजेपी झारखंड में आवश्यकता में नहीं लौटेगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से परगना नंदलाल टुडू, समाजसेवी सह ग्राम प्रधान कृष्णा बास्के, समाजसेवी रामदास टुडू, मांझी बाबा रवि हांसदा, मांझी बाबा बाजोल मार्डी, मांझी बाबा गणेश मांझी, मांझी बाबा विजय बास्के, मांझी बाबा गुलिया बेसरा, मांझी बाबा दारा सिंह सोरेन, मांझी बाबा सुशील हांसदा, मांझी बाबा भीम हेंब्रम, मांझी बाबा जयराम मार्डी, मांझी बाबा रामसाज बास्के, मांझी बाबा बोजनाथ बास्के, मांझी बाबा बीरम मुर्मू के साथ साथ गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।