saraikela आदित्यपुर: एससी एसटी आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत जाम का असर सरायकेला जिले में देखने को मिला ।जहां बंद समर्थकों ने सुबह 8:30 बजे से सड़कों पे उतर गए है,जहा आदित्यपुर टॉल प्लाजा से लेकर गम्हारिया तक वाहन और जो ड्यूटी के लिए दफ्तर जा रहे उनकी लंबी कतार लग गई।जिससे आवागमन बिल्कुल टफ है,इधर जाम की सूचना पाते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे और बंद समर्थकों को काफी समझने बुझाने के बाद भी समर्थक नहीं माने और टोल प्लाजा के समीप मुख्य सड़क को जाम रखा है जिसे यातायात बिलकुल टफ है। इधर सड़क जाम में फसे एक एंबुलेंस को बंद समर्थकों ने रास्ता देकर बाहर निकाला है।