sagar में ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, मौत
खुरई रोड पर आईटीआई के पास हुआ हादसा, गुस्साए लोगों ने ट्रक के कांच फोड़े, जाम लगाया
sagar में बीना-खुरई मार्ग पर स्थित आईटीआई के पास ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो हुई। गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। ट्रक में तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश शुरू की। लेकिन वह कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़ गए।
जानकारी के अनुसार आगम जैन रविवार को भाग्योदय तीर्थ जा रहे थे। तभी भाग्योदय तीर्थ के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर में गंभीर चोटे आने से आगम की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया।
उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे से शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहती है। इसके बावजूद शहर में भारी वाहन आवागमन कर रहे हैं। भाग्योदय तीर्थ में कार्यक्रम चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग आ-जा रहे हैं। इसके बाद भी प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से लापरवाह बना हुआ है। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर लोगों की भीड़ जमा है। इस दौरान वीडियो बना रहे युवकों के साथ भीड़ ने मारपीट भी की। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। काफी समझाइश के बाद लोग माने और चक्काजाम खत्म किया गया। शव का पंचनामा बनाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
https://www.facebook.com/chanakyanews.india
kasganj अचानक कूलर में दौड़ा करंट,युवक की मौत
U.P बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लौट रहे दो भाईयों की हादसे में मौत
BALRAMPUR 60 वर्षीय अधेड़ की डूब कर मौत