RSPC – वकीलों का कोर्ट में हंगामा, माफी मांगने पर हुए शांत; 6 दिन की रिमांड पर भेजा
RSPC सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपरलीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान कोर्ट में वकीलों ने हंगामा कर दिया। वकील कोर्ट परिसर में घुसे और रामू राम राईका को बाहर निकालने के लिए कहा।
वकीलों ने आरोप लगाया कि राईका ने एक वकील को थप्पड़ मारने का इशारा किया। शोर सुन कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और वकीलों की बात सुनी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया। रामू राम राईका ने वकील से माफी मांगी। इसके बाद मामला शांत हुआ। कोर्ट ने राईका को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
वकील विकास शर्मा ने बताया- रामू राम राईका को कोर्ट में पेश किया जा रहा था। जज किसी और को सुन रहे थे। इस दौरान मैंने रामू राम को कहा- आप को शर्म नहीं आती जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हो। कुछ तो शर्म करो। इसके बाद रामू राम राईका ने हाथ उठाया। कहा- भाग नहीं तो थप्पड़ मारूंगा।