RATANPURA रतनपुरा सरस्वती शिशु मंदिर, रतनपुरा में आयोजित 22वें वार्षिकोत्सव सृजनोत्सव 2025″ ने इस वर्ष एक नया आयाम प्राप्त किया।
इस भव्य अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री, माननीय श्री ए.के. शर्मा जी द्वारा विद्यालय को एक स्नेहपूर्ण एवं प्रेरणादायक शुभकामना संदेश भेजा गया, जिसने आयोजन की गरिमा को और ऊँचाई प्रदान की।
मंत्री महोदय ने अपने संदेश में विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों से समृद्ध परंपरा की सराहना करते हुए कहा,
“सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुरा जैसी संस्थाएँ भावी पीढ़ी को न केवल शिक्षित करती हैं, बल्कि उन्हें संस्कारित भी करती हैं।”
उन्होंने ‘सृजनोत्सव’ जैसे कार्यक्रमों को विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता और व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सोनू कश्यप ने माननीय मंत्री जी के इस शुभकामना संदेश हेतु विद्यालय परिवार की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“यह पत्र हमारे लिए केवल औपचारिक संदेश नहीं, बल्कि एक प्रेरणास्त्रोत है, जो हम सभी को और बेहतर कार्य करने की दिशा में प्रेरित करता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह संदेश छात्रों को आगे बढ़ने, सीखने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए उत्साहित करेगा।
‘सृजनोत्सव 2025’ में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, नाटक, संगीत और भाषण ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, अभिभावकों एवं पूर्व छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को एक विशेष प्रदर्शनी और मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिससे वर्तमान छात्रों को प्रेरणा मिली।
सरस्वती शिशु मंदिर, रतनपुरा का यह 22वाँ वार्षिकोत्सव न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव रहा, बल्कि यह समाज, संस्कृति और शिक्षा के संगम का सजीव उदाहरण भी बना।
माननीय ए.के. शर्मा जी का शुभकामना संदेश और प्रधानाचार्य श्री सोनू कश्यप जी के नेतृत्व में आयोजित यह समारोह निश्चित ही आने वाले वर्षों तक एक स्मरणीय प्रेरणा स्रोत के रूप में याद किया जाएगा।
मऊ
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया