RANCHI के लालजी हीरजी रोड में लगी आग:12 से अधिक दुकानें हुई राख, शॉर्ट सर्किट की संभावना, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
https://www.youtube.com/@ChanakyaNewsIndiaJharkhand/videos
https://www.instagram.com/chanakynews/
RANCHI BIG BREAKING
RANCHI
राजधानी RANCHI के मेन रोड स्थित लालजी हीरजी रोड में भीषण आग लग गई। आग एक कॉमर्शियल भवन में लगी। आगजनी की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लालजी हीरजी रोड घनी आबादी क्षेत्र है। ऐसे में जब तक आग पर काबू नहीं पाया गया तब तक भय का माहौल बना रहा। हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड पहुंची और घंटे भर से अधिक की मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में ले लाया।
12 से अधिक दुकानें हुई राख
इस आगजनी में विभिन्न तरह की 12 से अधिक दुकानें जल कर राख हो गई हैं। जिस बिल्डिंग में आग लगी वहीं पास में बिजली का पोल भी है। ऐसे में आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और तेजी से फैल गई। इलाके में प्लाईवुड की दुकानें ज्यादा हैं इस वजह से लोगों की सांसें घंटे भर अटकी रही। उसी रास्ते मारवाड़ी कॉलेज के लिए स्टूडेंट्स भी आते जाते रहते हैं। जिस बिल्डिंग में आग लगी, वह मद्रास कैफे के बाद बगल वाली है। आग लगने की वजह से करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
RANCHI
बैटरी और इन्वर्टर की दुकानों का ज्यादा नुकसान
बुधवार की सुबह जैसे ही आग लगने की सूचना मिली दुकानदारों में भगदड़ मच गई। जितनी दुकानें जली उसमें सबसे अधिक नुकसान बैटरी और इन्वर्टर की दुकानों का होने का बताया जा रहा है। आगजनी को नियंत्रित किए जाने के बाद इलाके के दुकानदार हुई नुकसान का जायजा ले रहे हैं। मौके पर पुलिस भी मौजूद है।
RANCHI
कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मचने की वजह से ट्रैफिक पर भी असर पड़ा। अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। अब मामले की जांच के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि आग कैसे लगी थी।