RAJGADH विद्यार्थी परिषद का 57 वा प्रांत अधिवेशन संपन्न
RAJGADH अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) मध्य भारत प्रांत का 57वां प्रांत अधिवेशन पावन नगरी गुना में संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ गुरुवार को परिषद के ध्वजारोहण के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में अभाविप के इतिहास को अपने अनुभवों के माध्यम से साझा करते हुए कहा कि परिषद का जन्म भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समान महत्वपूर्ण है। उन्होंने परिषद के कार्यों की सराहना की और विद्यार्थियों को समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता आशीष चौहान ने अभाविप की कार्यपद्धति और योगदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि गुना से जो आवाज़ उठेगी, वह न केवल प्रदेश, बल्कि देश भर में एक नई विचारधारा को जन्म देगी।
इस अधिवेशन में राजगढ़ जिले से 60 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। साथ ही, जिले के पदाधिकारी घोषित किए गए, जिनमें:
– राम बाबू दांगी, विभाग प्रमुख
– रोहित सोनी, विभाग संगठन मंत्री
– अमन व्यास, विभाग संयोजक
– उमा वैष्णव, विभाग छात्रा प्रमुख
– देवेंद्र विमल, जिला प्रमुख
– शुभम शर्मा, जिला संयोजक
– आदित्य शर्मा, सविष्कार प्रांत सह संयोजक
– अरविन्द शर्मा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य
– चिराग शुक्ला, अर्जुन दांगी, कु. निशा मालाकार
BASTI हत्या से सम्बंधित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en
राजगढ़ जिले के संगठन मंत्री अमित कुमार को प्रांत कार्यालय मंत्री (भोपाल) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नवीन दायित्वों की घोषणा के बाद राजगढ़ विभाग संगठन मंत्री धर्मेंद्र दांगी व अभाविप के पूर्व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ परिवारजन और इष्ट मित्रों ने जिले के नवीन दायित्वान कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएँ की गईं।
DELHI हिमाचल-उत्तराखंड में हुई भारी बर्फबारी
BASTI गोवंशीय पशुओं को बरामद कर गौशाला को सुपुर्द किया गया