rajasthan सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड:80 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी हुई 1300 रुपए महंगी
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480
दीपावली का पर्व नजदीक आने के साथ ही भारतीय बाजार में सोने और चांदी की डिमांड बढ़ गई है। इसकी वजह से भारत में स्टैंडर्ड सोने की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ाकर 79 हजार 500 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत बढ़ाकर 94 हजार 900 रुपए पर आ गई है।
जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अक्षय मित्तल ने बताया- पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर में सोने की डिमांड बढ़ रही है। इसकी वजह से लगातार सोने की कीमत में तेजी का सिलसिला जारी था। लेकिन भारतीय बाजार में भी दीपोत्सव का पर्व नजदीक आने की वजह से सोने की डिमांड और ज्यादा बढ़ गई। ऐसे में स्टैंडर्ड सोने की कीमत इतिहास में पहली बार 80 हजार रुपए के नजदीक आ गई है। ऐसे में दीपावली तक स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ाकर 85 हजार के आंकड़े को भी छू सकती है।
जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79 हजार 500 रुपए पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 73 हजार 900 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 60 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 47 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 94 हजार 900 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉल मार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉल मार्क कोड होगा। इसे हॉल मार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।
ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
2. कीमत क्रॉस चेक करें
सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।
24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है।
कैरेट के हिसाब से ऐसे चेक करें कीमत: मान लीजिए 24 कैरेट सोने का दाम 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम है। यानी एक ग्राम सोने की कीमत हुई 6000 रुपए। ऐसे में 1 कैरेट शुद्धता वाले 1 ग्राम सोने की कीमत हुई 6000/24 यानी 250 रुपए।
अब मान लीजिए आपकी ज्वेलरी 18 कैरेट शुद्ध सोने से बनी है तो 18×250 यानी इसकी कीमत 4,500 रुपए प्रति ग्राम हुई। अब आपकी ज्वेलरी जितने भी ग्राम की है उसमें 4,500 रुपए का गुणा करके सोने की सही कीमत निकाली जा सकती है।
jaipur में दोस्ती कर युवती से रेप:विरोध पर किया शादी का वादा, दो साल तक देता रहा धोखा