• Fri. Nov 8th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

rajasthan गहलोत बोले- चुनाव आयोग का रवैया अच्छा नहीं है:गठबंधन पर फैसला हाईकमान करेगा; राजस्थान में हम सब मिलकर उपचुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे

ByNews Editor

Oct 18, 2024 #rajasthan
rajasthanrajasthan

rajasthan गहलोत बोले- चुनाव आयोग का रवैया अच्छा नहीं है:गठबंधन पर फैसला हाईकमान करेगा; राजस्थान में हम सब मिलकर उपचुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावों की टाइमिंग को लेकर आयोग पर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उपचुनावों में गठबंधन को लेकर कहा- इस पर हाईकमान फैसला करता है।

महाराष्ट्र चुनावों पर गहलोत ने कहा- चुनाव आयोग का रवैया अच्छा नहीं है। जिस तरह महाराष्ट्र में 23 नवंबर को नतीजे आएंगे और उसके बाद 26 नवंबर को विधानसभा का लास्ट डे है। इसका मतलब है, शाम को परिणाम आएंगे और 2 दिन रहेंगे। आज तक इतिहास में ऐसा नहीं हुआ विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के दो दिन पहले ही रिजल्ट आए हो। हरियाणा में इन्होंने उल्टा किया। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव साथ करवाने चाहिए थे।

मैंने सबसे बात की है, एकजुट होकर चुनाव लड़ें गहलोत ने कहा- सभी क्षेत्रों में जहां उपचुनाव हो रहे हैं, आज ही मैंने सब से बात की है। सब को यह कहा है कि आप सब मिलकर एकजुट होकर चुनाव लड़ो और हमें जीत कर आना है।

गठबंधन पर फैसला हाईकमान करेगा गठबंधन के सवाल पर गहलोत ने कहा- यह तो हाईकमान फैसला करता है। यह फैसला स्टेट में नहीं होता है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मेरी भी चार-पांच दिन पहले बात हुई थी। उनका यह कहना था कि हाईकमान स्तर पर ही तय होगा क्या करना है?

कांग्रेस में गठबंधन को लेकर एकमत नहीं नेता कांग्रेस में गठबंधन को लेकर नेताओं की अलग-अलग राय है। एक धड़े के नेता गठबंधन के समर्थन में है, जबकि दूसरा धड़ा अकेले लड़ने का पक्षधर है। लोकसभा चुनावों में नागौर सीट पर आरएलपी से कांग्रेस ने गठबंधन किया, सीकर सीट सीपीएम के अमराराम के लिए छोड़ी थी।

बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट ऐन वक्त पर बीएपी के लिए छोड़ने का ऐलान किया, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। अब बीएपी ने अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है। हनुमान बेनीवाल खींवसर के साथ देवली उनियारा सीट भी मांग रहे हैं।

rajasthan 10 लोगों को मारने वाले लेपर्ड को गोली मारी!:उदयपुर में दो दिन पहले जहां हमला किया, वहीं मारा गया; अधिकारी बोले- आदमखोर की पुष्टि नहीं

jaipur में कल से होगी दिवस समारोह की शुरुआत:18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक 1 महीने तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, बॉलीवुड कलाकार करेंगी परफॉर्म

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *