• Mon. Dec 16th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

RAJASTHAN विधानसभा उपचुनाव

ByNews Editor

Nov 23, 2024
RAJASTHAN RAJASTHAN

RAJASTHAN विधानसभा उपचुनाव

भाजपा 2, कांग्रेस 3 सीट पर आगे:

किरोड़ीलाल के भाई 1981 वोट से पीछे, बेनीवाल की पत्नी पीछे, BAP एक सीट पर आगे

 RAJASTHAN
RAJASTHAN

राजस्थान मे आज (शनिवार) 7 सीटों पर उपचुनावों के रिजल्ट आएंगे। 7 जिला मुख्यालयों (झुंझुनूं, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर) पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हुई। इसके बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू हुई है। अलवर की रामगढ़ सीट पर पहले राउंड में कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान 3566, दौसा से कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा 940, नागौर के खींवसर में भाजपा के रेवंतराम डांगा 2285, झुंझुनूं में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भांबू 1018 वोट से आगे चल रहे हैं।

 RAJASTHAN
RAJASTHAN

दौसा और चौरासी (डूंगरपुर) विधानसभा क्षेत्र के नतीजे सबसे पहले आएंगे। पांच सीटों पर विधायकों के सांसद बनने और दो पर विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव हुए हैं। उपचुनावों के रिजल्ट सरकार और विपक्ष दोनों का सियासी नैरेटिव सेट करेगा। इन 7 सीटों पर उपचुनाव हुए। उनमें भाजपा के पास सलूंबर को छोड़कर कोई सीट नहीं थी।

दौसा सीट से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा, देवली-उनियारा से हरीश मीना, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, खींवसर से हनुमान बेनीवाल और चौरासी विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार रोत के सांसद बन जाने से सीटें खाली हुई हैं। सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा और रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन होने की वजह से सीटें खाली हैं।

uttar pradesh राज्यपाल बोलीं कुंभकर्ण टेक्नोक्रेट था रावण ने अफवाह उड़ाई

141 राउंड में EVM से वोटों की गिनती राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया- सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 141 राउंड में EVM से वोटों की गिनती होगी। वोटर्स की संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड में गिनती होगी।

uttar pardesh थाना कोतवाली बस्ती पुलिस द्वारा यूट्यूबर से हुए आपसी विवाद

JANPAD रुद्रप्रयाग उखीमठ ब्लाक के मद्महेश्वर मंदिर से पहले रांसी में चंद्रमा का एक मात्र मन्दिर

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *