Rajasthan: CM भजनलाल का बागियों को मनाने का मिशन कामयाब, सलूंबर से रामगढ़ तक BJP को ऐसे मिली सफलता
Rajasthan उपचुनाव के टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी में बागी नेताओं को मनाने के लिए खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोर्चा संभाला.
राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है. उपचुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं, जब 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी राजस्थान में 11 सीटें हार गई. अभी जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें सिर्फ एक सीट पर ही बीजेपी की कब्जा है. बाकी 4 सीटें कांग्रेस के पास, एक-एक पर बीएपी और आरलपी का कब्जा है. ऐसे में इन सीटों पर उपचुनाव जीतना बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. 7 में से 6 सीटों पर टिकट ऐलान के बाद बीजेपी में नेताओं के बगावती रुख सामने आए.
कई जगहों पर बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले नेताओं ने पार्टी की चिंता जरूर बढ़ाई थी. हालांकि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बागियों को मनाने में कामयाब रहे. झुंझुनू, सलूंबर और रामगढ़ में बीजेपी के बागियों को मनाने का सीएम भजनलाल का मिशन सफल रहा. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद इन सीटों के नेताओं ने पार्टी के साथ रहने का भरोसा दिया है.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarajsthan/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Jaipur19 दिन के शिशु का टंकी में मिला शव:कमरे में दादी के पास सो रहा था
rajasthan 25 लाख की बाइक ने खोला छत्रपाल का ‘छल’