• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

rajasthan jaipur ट्रेनी SI के रिश्तेदार तस्करों की गैंग से जुड़े:एसओजी की गिरफ्त में सगे भाई-बहन ने किया खुलासा, 24 से ज्यादा ट्रेनिंग कर रहे

Byadmin

Oct 8, 2024 #jaipur, #rajasthan
rajasthanrajasthan

rajasthan jaipur एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के मामले में गिरफ्तार सगे बहन-भाई को सोमवार को कोर्ट में पेश कर 11 अक्टूबर तक रिमांड पर ले लिया गया। सूत्रों के अनुसार, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की पूछताछ में दोनों भाई-बहनों ने कई खुलासे किए हैं। दोनों ने बताया है कि 24 से ज्यादा ट्रेनी एसआई के रिश्तेदार मादक पदार्थों की तस्करी की गैंग से जुड़े हैं। उधर, दोनों के फरार पिता की भी तलाश की जा रही है।

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

एसओजी की ओर से एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में 6 अक्टूबर को ट्रेनी SI भाई-बहन दिनेश विश्नोई (27) और प्रियंका विश्नोई (28) को अरेस्ट किया गया था।

एसओजी सूत्रों के मुताबिक, प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में ट्रेनिंग कर रहे 24 से अधिक ट्रेनी SI के परिजन-रिश्तेदार मादक पदार्थ तस्कर गैंग से जुड़े है। SOG टीम ने पूछताछ में सामने आए सभी को चिन्हित कर लिया है। इन सभी की भूमिका की जांच की जा रही है। इनकी पेपर लीक करवाने में क्या भूमिका थी।

20 लाख रुपए में बेटा-बेटी के लिए खरीदा पेपर एसओजी सूत्रों के मुताबिक, टीम अरेस्ट हुए ट्रेनी SI भाई-बहन के पिता भागीरथ विश्नोई की तलाश में दबिश दे रही है। माना जा रहा है कि पिता भागीरथ के अरेस्ट होने पर SI पेपर लीक मामले में शामिल रहे अन्य मादक पदार्थ तस्करों के बारे में खुलासा हो सकेगा। भागीरथ ने बेटा-बेटी को एसआई बनाने के लिए 20 लाख रुपए में पेपर लिया था।

सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया है कि 14 सितम्बर 2024 को गोपाल सहारण ने SI भर्ती परीक्षा का पेपर पढ़वाया था। उसी दिन ओमप्रकाश फौजी ने भी कई अभ्यथियों को लीक हुए पेपर को पढ़वाया था। SOG इन सभी SI भर्ती परीक्षा का पेपर पढ़ने वाले आरोपियों को चिन्हित कर रही है, जिन्हें ओमप्रकाश ने पेपर पढ़वाया था।

एसओजी के एडिशनल एसपी राम सिंह ने बताया- मामले में गिरफ्तार दोनों भाई-बहन से पूछताछ की जा रही है। 

अब तक 44 ट्रेनी एसआई हो चुके हैं गिरफ्तार अब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 44 चयनित ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस एग्जाम से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी।

पहले से हो गया था सब तय पूछताछ में सामने आया है कि पेपर लीक मामला सामने आने के बाद तय हुआ था कि कोई किसी का नाम नहीं बताएगा। परीक्षा रद्द होने पर भाग जाने की तैयारी थी। परीक्षा रद्द नहीं होने तक चुपचाप रहकर प्रशिक्षण पूरा करेंगे। इसके चलते दोनों भाई-बहन भी चुपचाप ट्रेनिंग ले रहे थे। SOG की रडार पर अब भी पेपर लीक मामले से जुड़े 300 से अधिक ट्रेनी SI है, जबकि 44 को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मादक पदार्थ के तीन तस्कर आए सामने SI पेपर लीक मामले में SOG के सामने अब तक मादक पदार्थ के तीन तस्कर के नाम सामने आ चुके हैं। जोधपुर के मादक पदार्थ तस्कर श्रवण बाबल को एसओजी ने अरेस्ट किया था। उसने अपनी बेटी चंचल व अन्य रिश्तेदारों के लिए SI पेपर खरीदा था। उसकी बेटी चंचल के परीक्षा से पहले पेपर मिलने पर थानेदार बनने पर अरेस्ट किया गया था। वहीं, मादक पदार्थ तस्कर ओमप्रकाश फौजी को भी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। तस्कर ओमप्रकाश ने जयपुर में फ्लैट किराए पर लेकर दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों को मोटी रकम लेकर पेपर उपलब्ध करवाया था। एसओजी ने ओमप्रकाश से पूछताछ के बाद कुछ ट्रेनी SI को भी अरेस्ट किया था। पेपर लीक मामले में मादक पदार्थ तस्कर भागीरथ का नाम अब एसओजी के सामने है। पेपर लीक से थानेदार बने बेटे-बेटी को अरेस्ट करने के बाद एसओजी तस्कर भागीरथ की तलाश कर रही है।

Rae Bareli uttar pardesh कलम पर पहरा लगाने वाले व्यक्तियों पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद हुआ लामबंद

basti युवाओं को जागरूक करने के लिए अग्निवीर योजना पर संगोष्ठी का आयोजन

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *