महिला थाना की SHO पुष्पा यादव द्वारा मेगा इवेंट अनंता कार्यक्रम में जनपद रायबरेली में प्रेरक महिलाओं और बालिकाओं को किया गया सम्मानित**
आज दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस- 5 के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में मेगा इन्वेंट “अनंता” सम्मान समारोह कार्यक्रम सखी वन स्टॉप सेंटर रायबरेली सावित्री स्कूल कठवारा हरचंदपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी निर्देशन में संपन्न हुआl जिसका संचालन वन स्टॉप सेंटर की मनोसामाजिक परामर्शदाता श्रद्धा सिंह भदौरिया व सबला परामर्श केंद्र से दीपिका शुक्ला ने कियाl कार्यक्रम की मेगा इवेंट “अनंता” सम्मान समारोह के अवसर पर महिला सशक्तिकरण, नारी शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, महिला जागरूकता का महिलाओं के हित में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक कार्य करने पर विचार रखे गए l साथ ही साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा सामान्य योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, टोल फ्री नंबर 1098, 181, 1090 ,112 ,108 ,102, 1076, वह सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा मेगा इवेंट “अनंता” भूमि मौर्य, श्रेया यादव, ज्योति सिंह,अमृता, आराधना को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कियाl । महिला थाना एसएचओ पुष्पा द्वारा नारी सशक्तिकरण और मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 पर अपने विचार रखेl
basti युवाओं को जागरूक करने के लिए अग्निवीर योजना पर संगोष्ठी का आयोजन
Rae Bareli सदर विधायक ने सिंचाई जल निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक