स्कूल में पांच साल के छात्र का साथी छात्र ने ब्लेड से काट दिया गला , हालत गंभीर
ऊंचाहार , रायबरेली । स्कूल में पांच साल के मासूम छात्र का उसके साथी छात्र ने ब्लेड से गला काट दिया । जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।
मामला ऊंचाहार कस्बा स्थित एक निजी स्कूल का है । कोतवाली क्षेत्र के गांव गुजर का पुरवा मजरे कंदरावा निवासी राम शंकर का पांच साल का बेटा आदित्य पढ़ता है । गुरुवार की सुबह वह स्कूल आया था । दोपहर बाद जब स्कूल में छुट्टी हुई तो उसके किसी साथी बच्चे ने उसके गले पर ब्लेड से वार कर दिया । जिससे उसके गले से रक्त की धारा बहने लगी । इसकी सूचना छात्र के पिता को रिक्शा चालक ने दी । उसके बाद परिजन भागकर ऊंचाहार पहुंचे और मासूम छात्र को सीएचसी में भर्ती कराया है । जहां उसका इलाज किया जा रहा है । सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि छात्र के गले में ब्लेड से वार किया गया है , उसका इलाज किया जा रहा है ।
raibareli अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही
raibareli पंचवटी विकास समिति तथा पंचवटी विकास द्वारा किया गया वृक्षारोपण
RAIBARELI डिजिटल सर्वे में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को जिला अधिकारी ने किया सम्मानित
RAIBARELI अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पैदल मार्च