Raibareli 9 सितंबर 2024
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड के अंतर्गत पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन आवासीय भवन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यहां पर चल रहे कार्यों की गुणवत्ता देखी और संबंधित को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और कार्य समय से पूरा कराया जाए। कार्य मे जो भी सामग्री प्रयोग की जा रही है उसकी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। इस दौरान कार्य करते समय जहां पर भी जल भराव की समस्या आ रही है उसे पहले से ही ठीक करा लिया जाए। यह आवासीय हॉस्टल 150 पुरुष पुलिस कर्मियों के लिए बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल , मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।