RAIBARELI लालगंज नीम के पेड़ के सहारे लटका दी हाई टेंशन लाइन के तार
(घुरवारा नरपतगंज )
RAIBARELI लालगंज के अंतर्गत बरस फीडर कुंडवल में नीम के पेड़ के सहारे नीम के पे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने खंभा लगाने के बजाय नीम के पेड़ पर ही 11 केबी की लाइन खींच दी। नीम का पेड़ नीम का पेड़ हरा भरा हुआ है कितनी टाइम बड़ा हादसा हो जाए इसके लिए बिजली विभाग मोन बैठा हुआ है
MAU रोजगार मेले का आयोजन 14 नवंबर को
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
और इस लाइन से कभी भी हादसा होने की संभावना बनी हुई है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है
RAIBARELI खंभे की बचत कर बिजली की 11 केबी हाइटेंशन के तारों को नीम के पेड़ की टहनी में इंसुलेटर लगाकर खींच दिया है। तारों में करंट प्रवाह होने से इससे कभी भी हादसा हो सकता है। ग्रामीण देवीसहाय, गोपाल आदि ने बताया कि बारिश के दिनों में पेड़ पर हाथ लगने से करंट प्रवाहित होता है।
इस बारे में बिजली विभाग के अभियंताओं को अवगत कराया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इस संबंध में जेईएन संजय ने बताया कि पेड पर बिजली लाइन खींच दिए जाने की शिकायत ग्रामीणों से मिली है। इस मामले में शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी
UTTAR PRADESH गौरव सम्मान हेतु करें आवेदन