• Thu. Nov 14th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

RAIBARELI राहुल गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समिति दिशा की बैठक संपन्न

RAIBARELIRAIBARELI

RAIBARELI राहुल गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समिति दिशा की बैठक संपन्न

RAIBARELI *श्री राहुल गांधी ने नवनिर्मित शहीद चौक का किया उद्घाटन*

*5367.88 लाख लागत के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के निर्मित मार्गों का किया लोकार्पण*

RAIBARELI
RAIBARELI

RAIBARELI, 05 नवम्बर 2024
मा0 संसद सदस्य लोकसभा संसदीय क्षेत्र रायबरेली श्री राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जनपद के डिग्री कॉलेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का लोकार्पण कर चौराहे पर मौजूद शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके पश्चात मा0 सांसद श्री राहुल गांधी ने कलक्ट्रेट परिसर के बचत भवन प्रांगण में पहुचकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में स्वीकृत एफ0डी0आर0 एवं कन्वेंशनल तकनीक द्वारा विधानसभा सरेनी, हरचन्दपुर व बछरावां की कुल लागत 5367.88 लाख से निर्मित 09 मार्गाे का लोकार्पण किया। जिसकी कुल लम्बाई 70.900 कि0मी है।
इसके पश्चात मा0 संसद सदस्य लोकसभा संसदीय क्षेत्र रायबरेली/मा0 नेता प्रतिपक्ष लोकसभा/मा0 अध्यक्ष ‘‘दिशा’’ समिति श्री राहुल गांधी एवं मा0 संसद सदस्य लोकसभा संसदीय क्षेत्र अमेठी/मा0 सह-अध्यक्ष ‘‘दिशा’’ समिति श्री किशोरी लाल ने बचत भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक की। बैठक में जिले के विकास से जुडे सभी बिंदुओ पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) से सम्बन्धित समस्त योजनाओं का बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण किया। मा0 अध्यक्ष ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (हाउसिंग फार आल-अर्बन), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रमाीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, समेकित बाल विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, डिजिटल इण्डिया-भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, अवस्थापना सम्बन्धी कार्यक्रम, समन्वित ऊर्जा विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, आयुष्मान कार्ड, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट, जल प्रबन्धन कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं पर गम्भीरतापूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाया इसके अतिरिक्त पेयजल योजनान्तर्गत पाइपलाइन बोरिंग की भी चर्चा की गई। जिस पर मा0 अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को उक्त कार्याे को कराने के निर्देश दिये।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://www.instagram.com/chanakynews/?hl=en

RAIBARELI मा0 अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को सड़कों की मरम्मत, नहरों की सफाई व जिन-जिन क्षेत्रों व स्थानों में बारिश के समय जलभराव होता है उसी सभी क्षेत्रों व स्थानों पर पहले से जल निकासी व जलभराव जैसी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में निराश्रित गौवंश पशुओं का चिन्हांकन करके उन्हें गौशालाओं में नियमानुसार भेजा जाए तथा गौशालाओं में पशुओं की देखरेख व चारा आदि की व्यवस्था की उपलब्ध बनी रहे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए जो प्रस्ताव शासन के लिए भेजा जाता है उसकी एक प्रति जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाये। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

SONBHADRA सोनभद्र में अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस

RAIBARELI
RAIBARELI

DELHI शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार कल

बैठक में प्रदेश के उद्यान,कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद (शिक्षक) श्री उमेश द्विवेदी,मा0 सदस्य विधान परिषद लखनऊ खण्ड (स्नातक) क्षेत्र श्री अवनीश कुमार सिंह, विधायक ऊँचाहार श्री मनोज कुमार पाण्डेय, विधायक सरेनी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक बछरावां श्री श्याम सुन्दर भारती, विधायक सदर श्रीमती अदिति सिंह, विधायक हरचंदपुर श्री राहुल राजपूत, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय एवं अन्य सदस्यों सहित सभी जनपदीय स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

RAIBARELI
RAIBARELI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *