• Thu. Nov 7th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

रायबरेली प्रेमी ही निकला प्रेमिका व उसके पति व दो बच्चों की हत्या का कातिल

प्रेमी ही निकला प्रेमिका व उसके पति का तथा दो बच्चों का कातिल

पति पत्नी समेत दो बच्चों को गोलियों से किया था छलनी चौहरे हत्याकांड का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में,रायबरेली के रहने वाले गुरुवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिस पर यूपी के सीएम ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की तो वहीं,कांग्रेस ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए यूपी सरकार को आडे हाथों लिया, दरसल पूरा मामला अमेठी जनपद के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के मां अहोरवा भवानी मंदिर चौराहे के पास का है। यहां किराए के कमरे में रह रहे एक शिक्षक व उसकी पत्नी तथा दो बच्चों की निर्मम तरीके से गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई,घटना उसे वक्त की है। जहां घटनास्थल पर दुर्गा पूजा में आरती हो रही थी घटना होती रही लेकिन किसी को कानों का खबर ना लगे हां यह जरूर कहा जा सकता है कि जिस घर में यह पूरा परिवार रह रहा था वहां पर एक मेडिकल स्टोर था और उसे मेडिकल स्टोर के संचालक ने भी मीडिया से रूबरू होते हुए केवल गोली चलने की बात कही है लेकिन उसने ना तो किसी को अंदर आते देखा और ना ही किसी को जाते देखा। घटना की जानकारी मिलते ही अमेठी जनपद की कई थानों की पुलिस एसपी अमेठी जिला अधिकारी अमेठी समेत आईजी अयोध्या,प्रवीन कुमार एडीजी जोन अयोध्या समेत दर्जनों आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य संकलन कर घटना के खुलासा तक पहुंच गए। इसी बीच घटना की कड़ी जुड़ते हुए एक ऐसी बात सामने आई है जहां तक सोचा नहीं जा सकता था मृतक शिक्षक का पूरा परिवार रायबरेली जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव का रहने वाला था जो जगतपुर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में तैनात था। जो शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलियाकोट में किराए के मकान में रहता था। यही तिलियाकोट के रहने वाले चंदन वर्मा नाम के एक युवक से शिक्षक सुनील कुमार की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते किसी बात से नाराज शिक्षक की पत्नी और उसके पिता ने कोतवाली नगर में मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था 18 अगस्त 2024 को मुकदमा दर्ज किया गया था जिस पर कोतवाली नगर पुलिस टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की महेश 151 में चालान कर चंदन वर्मा को बाइज्जत बरी कर दिया गया।
जिसको लेकर गुरुवार की रात को चंदन वर्मा ने प्री प्लानिंग के तहत अमेठी जनपद के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में पहुंचकर घटना को अंजाम दिया दो असलहे 9 गोलियां मृतकों के शरीर में उतार दिया दोनों बच्चों के एक-एक गोली वही पति-पत्नी को तीन-तीन गोलियां मारी गई पुलिस ने चारों शवो को पोस्टमार्टम के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए अमेठी जनपद से रायबरेली जनपद के लिए मृतक के गृह जनपद को रवाना कर दिया मृतक सुनील कुमार व उसके परिवार का शौक पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया रायबरेली पुलिस की माने तो घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चंदन वर्मा पर एफआईआर दर्ज होने के बाद 19 अगस्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था जेल से वापस आने के बाद चंदन ने जहर खाया और आत्महत्या का प्रयास किया पिता और पड़ोसी चंदन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जिसका इलाज भी जिला अस्पताल में चल रहा था। आरोपी चंदन वर्मा का परिवार शहर कोतवाली के मटिया में लाला सोनी के यहां पर किराए पर रहता है। वहीं वहीं दूसर मृतकों के पारिवारिक जनों ने डीएम के समक्ष अपनी मांगे रखी हैं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी अपराधी पर विधि करवाई अपराधी के घर पर अभिलंब बुलडोजर की कार्रवाई पीड़ित परिवार के जान माल की सुरक्षा कंपनसेशन के अनुसार परिवार को एक करोड रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता भविष्य में परिवार के साथ अप्रिय घटना न होने की लिखित एवं मीडिया के माध्यम से आश्वासन दिया गया है वहीं कोतवाली नगर पुलिस की माने तो आरोपी चंदन का परिवार गुरुवार की शाम से ही फरार बताया जा रहा है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने घटना से पहले अपने फोन पर आज पांच हत्याएं होगी का स्टेटस भी लगाया था इसका आशय शिक्षण के परिवार के चार और खुद से था शायद हत्या के बाद वह खुद भी आत्महत्या करना चाहता था फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पुलिस आरोपी और मृतक महिला के बीच के संबंधों की गहनता से जांच करने में जुटी है पुलिस महिला से संबंधों की गहराई और हत्या के वाजिब कर्ण की खोज कर रही है वैसे 18 अगस्त की फिर में इस कांड की आशंका जताई गई थी अब घटना के बाद रायबरेली पुलिस की दलीलें
शर्मनाक साबित हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *