...
  • Thu. Sep 26th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

रायबरेली थाना सलोन एटीएम से छेड़छाड़ व कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 26 सितम्बर
रायबरेली थाना सलोन

एटीएम से छेड़छाड़ व कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार-

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 26 सितम्बर 2024 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के चेकिंग के दौरान अभियुक्त रुद्र प्रताप सिंह पुत्र सुरेश बहादुर सिंह निवासी पश्चिम गांव किठावर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के कस्बा सलोन मे लगे इण्डिया 1 एटीएम से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय मु0अ0सं0-398/2024 धारा- 318(4)/319(2)/303(2)/62 बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह पहले से खाली एटीएम में जाकर पैसे निकलने वाली जगह पर एल्यूमीनियम लगी प्लास्टिक की पट्टी चिपका देता था। जब कोई व्यक्ति पैसे निकालने आये तो पैसे अटक जाते थे। जिससे वह व्यक्ति सोचता था कि तकनीकी समस्या के कारण पैसे नही निकले है। पैसा निकालने आये व्यक्ति के जाते ही मौका पाकर अभियुक्त पट्टी हटाकर पैसे निकाल लेता था। साथ ही उसके पास से बरामद एटीएम कार्डो के संबंध में पूछने पर बताया कि वह धोखाधडी से लोगो के पासवर्ड जानकर कार्ड बदल लेता था और पैसे निकाल लेता था।
नाम पता अभियुक्त
रुद्र प्रताप सिंह पुत्र सुरेश बहादुर सिंह निवासी पश्चिम गांव किठावर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगीः-
04 अदद एटीएम कार्ड, 03 अदद प्लास्टिक की पट्टी सिल्वर रंग, 01 अदद फेवीक्विक, 01 अदद पेचकश, 01 अदद कटर, 01 अदद सैमसंग मोबाइल, 01 आधार कार्ड, 01 अदद पेन कार्ड, 01 अदद वोटर आईडी कार्ड।

01 अदद मोटर साइकिल प्लेटिना वाहन संख्या- UP33BN2963 (सीज अन्तर्गत धारा-207 मोटरवाहन अधि0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.