• Mon. Dec 16th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

raibareli कौशल विकास मिशन के तहत बालिका का मनाया गया जन्मोत्सव

raibareliraibareli

raibareli  कौशल विकास मिशन के तहत बालिका का मानया गया जन्मोत्सव

महराजगंज रायबरेली
प्राथमिक विद्यालय वसालत नगर में बालिका शिक्षा के बढ़ते कदम को जन्म दिवस के रूप में केक काट कर मनाया गया।जीवन कौशल विकास मिशन के तहत स्कूल की छात्रा का जन्म दिवस केक काट कर मनाया गया स्कूल के प्रधानाध्यापक महताब खान ने सभी छात्रों को बताया की भविष्य के लिए शिक्षा अति आवश्यक है जो आपको बहुत आगे तक ले जायेगा और बताया की 18 तारीख से त्रिमासिक पेपर भी है आप लोग इसकी भी तैयारी में लग जाइए। क्लास टीचर सरिता सोनकर ने छात्राओं से कहा की आप लोगो को आगे बढ़ना है तो रोज स्कूल आइए शिक्षा आपके जीवन में बहुत जरूरी है आप सभी छात्रों का ऐसे ही प्रति वर्ष जन्म दिवस मनाया जायेगा ।बच्चे भी बहुत उत्साहित दिखे इससे स्कूलों की उपस्थिति में इजाफा भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *