raibareli पंचवटी विकास समिति तथा पंचवटी विकास समिति द्वारा किया गया वृक्षारोपण
रायबरेली /लालगंज विकास क्षेत्र में पंचवटी विकास समिति के द्वारा प्राथमिक विद्यालय गोल्हा मऊ,विकास क्षेत्र लालगंज की शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय में पंचवटी के पौधे रोपे गए ,इस अवसर पर प्रधानाचार्य ममता सिंह ने पंचवटी के सदस्यों का विद्यालय परिसर में स्वागत करते हुए कहा कि पंचवटी संस्था के द्वारा क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने का स्तुत्य प्रयास किया जा रहा है। इसके बारे में मैंने सुन रखा था, आज मुझे अतीव हर्ष की अनुभूति हो रही है कि पंचवटी के सदस्यों ने मेरे विद्यालय को वृक्षारोपण के लिए चुना है। पौधरोपण के साथ ही उनका संरक्षण अधिक जरूरी कार्य है ,हम लोग अपनी संतानों की 14 वर्ष तक देखभाल करके सुयोग्य बनाते हैं, किंतु यदि हम केवल 3 वर्ष तक ही एक पौधे का संरक्षण करें तो वह वृक्ष बनकर समूची सृष्टि का संरक्षण करने में सक्षम हो जाता है। पंचवटी के अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण ईश्वरीय – पुनीत कार्य है, जिससे सभी जीव- जंतुओं का हित होता है। मनुष्य को प्राणदायिनी वायु के साथ ही फल-फूल, रेशे, चारा,औषधि, वर्षा, जलवायु नियंत्रण, प्रदूषण नियंत्रण,मृदा संरक्षण आदि के भी लाभ प्राप्त होते हैं।अतः, सभी को कम से कम 5 पौधे अवश्य लगा कर बचाने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में वंदना यादव, नीतू सिंह, श्रीमती ,गुड्डी देवी, रामगुलाम सविता, हनुमंत सिंह, देवराज सिंह, संत बहादुर सिंह काकू, अमरपाल सिंह, डॉ.महादेव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।