डलमऊ रायबरेली-
पंचायत भवन बना अय्याशी का अड्डा
पंचायत भवन को अय्याशी का अड्डा बना दिया है पंचायत के काम निपटाने के बाद वहां पर शराब की पार्टी की जाती है रात को पंचायत भवन में शराब पार्टी करने का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है एक फौजी के द्वारा मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की गई है । विकासखंड डलमऊ के काशीपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में देर शाम को शराब व नशे की पार्टी की जाती है ग्रामीण व फौज में तैनात एक फौजी विनीत सिंह के द्वारा मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की गई है। फौजी ने आरोप लगाया कि गुरुवार शाम को वह जब पंचायत भवन की तरफ से निकल रहे थे वहां पर देखा तो गांव के कोटेदार अमरेंद्र बहादुर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह व गांव के दो अन्य लोग शराब की पार्टी कर रहे थे । अंदर पहुंचा तो शराब की बोतले रखी हुई थी व साथ मे गांजा था जिसका उसने फोटो ले लिया है। जब इस बाबत उसने पंचायत सचिव से बात की तो उन्होंने उसे धमकाया भी पंचायत सहायक सूरज कुमार ने शिकायतकर्ता को धमकाया है विनीत सिंह ने मामले की लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी डलमऊ सत्यदेव यादव से की है और पंचायत भवन में शराब की पार्टी करने वाले जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी सत्यदेव ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है ग्राम प्रधान,पंचायत सचिव, पंचायत सहायक एवं कोटेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जांच कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।