RaeBareily
थाना सलोन रायबरेली
गैंगस्टर अधि० का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 07 दिसम्बर 2024 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-473/2024 धारा-2/3 यू०पी० गैंगस्टर अधि० के वांछित अभियुक्त नागेश पुत्र सुखलाल निवासी पवैड्या मजरे मोहनगंज थाना सलोन जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के परश्देपुर बाइपास पुल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना सलोन पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
नागेश पुत्र सुखलाल निवासी पवैड्या मजरे मोहनगंज थाना सलोन जनपद रायबरेली
आपराधिक इतिहास:-
1.मु0अ0सं0-270/2024 धारा-380/411 भादवि थाना सलोन जनपद रायबरेली।
2.मु0अ0सं0-271/2024 धारा-401 भा०द०वि थाना सलोन जनपद रायबरेली।
3.मु0अ0सं0-473/2024 धारा-2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सलोन जनपद रायबरेली।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह थाना सलोन जनपद रायबरेली।
2. आरक्षी नितिन कुमार थाना सलोन जनपद रायबरेली।
3. आरक्षी आशीष कुमार थाना सलोन जनपद रायबरेली।
4. आरक्षी चालक प्रमोद कुमार थाना सलोन जनपद रायबरेली।
कोतवाली सलोन जनपद रायबरेली
BASTI रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया
BASTI पुष्प गुच्छ से सम्मानित होकर उद्धाटन किया गया
BASTI प्रस्तावित जमीन का पूजन कर नींव की पहली ईंट रखी गयी
https://www.youtube.com/@chanakyanewsindia/videos
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive