rae bareilly आबकारी विभाग ने पकड़ी 100 लीटर अवैध कच्ची शराब
rae bareilly पांच पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही
rae bareilly अक्टूबर 2024
आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को आबकारी निरीक्षक सदर अखिलेश कुमार , आबकारी निरीक्षक लालगंज संजीव सिंह की संयुक्त टीम द्वारा थाना खीरों के अंतर्गत ग्राम मोहनपुरा, सेमरी कछियारा तथा थाना गुरुबक्शगंज के अन्तर्गत ग्राम घाटमपुर आदि गांवों में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों , बाजारों ,आसपास के जंगलों ,नदी, तालाब के किनारे आदि स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा अवैध कच्ची शराब की भट्ठियों को तोड़ते हुए लगभग 650 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। इस दौरान पांच पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर 14405, व व्हाट्सएप नंबर 9454 466019, का प्रचार प्रसार किया गया। गांव में या आस -पास किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग व पुलिस को देने के लिए कहा गया। जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।