rae bareilly कलेक्ट्रेट परिसर में भाकपा माले के पदाधिकारियों ने अमेठी में चार लोगों की हुई हत्या के मामले में किया गया धरना प्रदर्शन
rae bareilly में भाकपा माले के पदाधिकारियों ने अमेठी जनपद में शिक्षक व उसकी पत्नी तथा दोनों बच्चों की हुई हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया गया है और जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया है।
आपको बता दे कि आज दिनांक 4 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के कलेक्टर परिसर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी भाकपा माले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अमेठी घटना पर विरोध व्यक्त करते हुए जमकर प्रदर्शन किया है प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पार्टी से उतर चुकी है उससे साफ साबित होता है कि यह कानून का राज खत्म हो गया है अमेठी जनपद के शिव रतनगढ़ थाना क्षेत्र के अहोरोवा भवानी चौराहे पर गुरुवार की रात को एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बसाई हैं मरने वालों में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे शामिल हैं यह सभी मृतक किराए के मकान में रहते थे मृतक सुनील कुमार कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक थे मृतक का परिवार रायबरेली जिले के सुदामापुरी थाना गदागंज का रहने वाला है। वही मृतिका पूनम भारती ने 18 अगस्त 2024 को कोतवाली नगर में एक युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मारपीट सहित अन्य मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था और अपने परिवार के जान की खतरे का भी कई बार उल्लेख किया गया था किंतु उक्त मुकदमे में विवेचक ने घोर लापरवाही भारती और यह घटना खौफनाक सामने आई है प्रदर्शन कार्यों की मांग है कि हथियारों की गिरफ्तारी के लिए विशेष कार्य बल को जिम्मेदारी दी जाए थाना कोतवाली नगर रायबरेली में दर्ज मुकदमे के विवेचक को बर्खास्त किया जाए दलित उत्पीड़न और महिला यौन हिंसा पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं मांगे नहीं पूरी हुई तो आगे भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा
Rae Bareilly रायबरेली लालगंज सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का नहीं हुआ अभी तक खुलासा