Rae Bareilly लालगंज रायबरेली। सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना को 1 माह से अधिक समय हो गया है ।
खुलासा न होने के कारण व्यापारियों में खासा रोष व्याप्त है हालांकि व्यापारी पुलिस की कार्यवाही से पूरी तरह से असंतुष्ट है, जल्द खुलासे की मांग को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा, जिला अध्यक्ष रोहित सोनी व्यापार प्रतिनिधि मंडल हरिओम सोनी के पारिवारिक जनों के साथ पुलिस अधीक्षक ऑफिस रायबरेली पहुंचे
वार्ता की और ज्ञापन सौपा कहा कि लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए जिससे व्यापारियों में व्याप्त दहशत समाप्त हो। उल्लेखनीय है कि 2 सितंबर को पूरे गुर्दी मजरे कोरिहरा निवासी हरि ओम सोनी को लुटेरों ने गोली मार कर झोला छीन लिया था ।मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और जल्द से जल्द घटना के पर्दाफाश की बात कही थी। लूट और गोली मारने की गंभीर घटना के मद्देनजर आईजी प्रशांत कुमार सहित पुलिस के आला अफसराे ने लालगंज में कैंप कर मामले का गहन निरीक्षण किया था। लेकिन अभी तक पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली यशवीर सिंह से कहा कि कहा कि लूट की घटना और नगर में तमाम चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं व्यापारी नाराज है। व्यापारी व्यापार करने के लिए बाहर जाने में डर रहा है अपना कारोबार नहीं कर पा रहा है। अगर लूट का खुलासा ना हुआ तो व्यापार मंडल रणनीति बनाकर बड़े आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
जिलाध्यक्ष रोहित सोनी ने पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह से कहा कि व्यापारियों में शासन प्रशासन का विश्वास जमाने के लिए लूट की घटना के जल्द खुला से की जरूरत है। इस मौके पर जिला महामंत्री अप्पू शर्मा नगर महामंत्री संगठन कौशलेन्द्र कंचन मंसाराम सोनी बबलू सोनी पीड़ित के दोनों भाई आदि उपस्थिति रहे।
uttar pardesh कायाकल्प/एनक्यूएएस का दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण/कार्यशाला सम्पन्न