PUNJAB की 4 सीटों पर काउंटिंग
:चारों सीटों पर AAP उम्मीदवार आगे, कांग्रेस के दोनों सांसदों की पत्नियां पीछे
पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलट गिने गए। अब EVM से वोटों की गिनती की जा रही है। कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इनमें पूर्व CM स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल, 2 सांसदों की पत्नियों और एक सांसद के बेटे के ऊपर सबकी नजर है।
मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। चारों सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। कुल 63.91 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे अधिक मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 प्रतिशत हुआ। चब्बेवाल में सबसे कम 53.43 फीसदी मतदान हुआ। वहीं डेरा बाबा नानक में 64.01 फीसदी और बरनाला में 56.34 फीसदी वोटिंग हुई।
UJJAIN की पहली मेडिसिटी बनेगा उज्जैन, सीएम ने रखी आधारशिला
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
UJJAIN की पहली मेडिसिटी बनेगा उज्जैन, सीएम ने रखी आधारशिला