• Tue. Dec 17th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PRAYAGRAJ कागजों तक सिमटा संचारी रोग अभियान क्षेत्र में नहीं हुआ दवा का छिड़काव

PRAYAGRAJ कागजों तक सिमटा संचारी रोग अभियान क्षेत्र में नहीं हुआ दवा का छिड़कावPRAYAGRAJ कागजों तक सिमटा संचारी रोग अभियान क्षेत्र में नहीं हुआ दवा का छिड़काव

PRAYAGRAJ  ब्यूरो देवेश पाण्डेय

PRAYAGRAJ  कागजों तक सिमटा संचारी रोग अभियान क्षेत्र में नहीं हुआ दवा का छिड़काव

PRAYAGRAJ मच्छर रोधी दवा छिड़काव पर जिम्मेदार एक दूसरे पर जिम्मेदारी बताकर झाड़ रहे पल्लू

PRAYAGRAJ कागजों तक सिमटा संचारी रोग अभियान क्षेत्र में नहीं हुआ दवा का छिड़काव
PRAYAGRAJ कागजों तक सिमटा संचारी रोग अभियान क्षेत्र में नहीं हुआ दवा का छिड़काव

PRAYAGRAJ क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इससे अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है।पहले बारिश फिर गर्मी उमस का जोर बढ़ने से अब मौसमी बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है।शासन की ओर से संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान सिर्फ कागजों पर सिमट कर रह गये हैं। विभाग का कहना है कि अभियान के अंतर्गत गांव से लेकर नगर तक मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही आशा कार्यकत्रियां घर-घर जाकर बुखार के मरीजों की जांच कर रही हैं। जबकि हकीकत यह है कि कथनी और करनी में बिल्कुल विपरीत है, धरातल पर अभियान कुछ ही जगहों पर दिख रही है बाकी जगहों पर इसकी कहीं कोई उपस्थित नहीं है।

PRAYAGRAJ गांवों में कहीं पर भी मच्छर रोधी दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है शाम ढलने के बाद लोग मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं। नगर से लेकर गांवों तक नालियां चोक हैं सड़े हुए गंदे पानी की दुर्गंध से लोगों का जीना मोहाल हो रहा है। जब कि संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान को कई विभागों के समन्वय से चलाना है। इसमें स्वास्थ्य विभाग,ग्राम पंचायत विभाग व नगर पंचायत की अहम भूमिका है। ग्राम पंचायत विभाग की ओर से जल भराव वाली जगह की सफाई के साथ उसे ढंकना भी है, वही पटिया से नहीं ढंकने की स्थिति में उस पर मिट्टी डालकर पाटना है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ओआरएस का पैकेट बांटने के साथ जो भी बुखार के मरीज है उन्हें चिन्हित कर सभी के खून की जांच का भी निर्देश दिया गया है। लेकिन इस अभियान के आगाज के बाद से ही अब यह कागजों में ही सिमट कर रह गया है। सभी विभाग के लोग सिर्फ कोरम पूरा करने में ही लगे हैं। आलम यह है कि नगर से लेकर गांवों तक नालिया गंदी पड़ी हुई है मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।

PRAYAGRAJ स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लार्वासाइड के छिड़काव के लिए ब्लॉक और सीएचसी पर दवा उपलब्ध कराई गई है। आवश्यकता के अनुसार इसका कहीं पर भी छिड़काव कराया जा सकता है पर ऐसा कहीं भी देखने को नहीं मिल रहा है। इस बावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक शंकरगढ़ डॉक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि 13 जून को विकासखंड शंकरगढ़ और 21 जून को नगर पंचायत में छिड़काव के लिए दवा उपलब्ध करा दी गई है। वहीं एडीओ पंचायत व नगर पंचायत ईओ का कहना है कि गांवों और नगर में दवा का छिड़काव करवा दिया गया है। जबकि वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मंदुरी, टिकुरी, अखाड़ा चक, ओढगी, कडबोरी,गिधार, शिवराजपुर, हिनौती पांडे आदि कई ग्रामों में व नगर वासियों का कहना है कि कहीं भी मच्छर रोधी दवा का छिड़काव नहीं करवाया गया जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने से तमाम प्रकार की बीमारियों से लोग ग्रसित हैं। अस्पताल खुलने के साथ ही बंद होने तक रोगियों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सिस्टम पर सवाल उठना लाजिमी है कि मच्छर रोधी दवा उपलब्ध होने के बाद भी गांव नगर में दवा का छिड़काव ना होना अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता साफ झलक रही है जो सिर्फ एक दूसरे पर जिम्मेदारी बताकर अपना पल्लू झाड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें