PRAYAGRAJ महाकुंभ में फिर आग लगी, कई पंडाल जले

महाकुंभ मेला क्षेत्र में शुक्रवार को फिर आग लग गई।
इसमें कई पंडाल जल गए। आग इतनी तेज थी कि जब तक दमकल पहुंची तब तक पूरा पंडाल जल गया।
हादसा सेक्टर-18 स्थित शंकराचार्य मार्ग पर हुआ।
यहां संत हरिहरानंद का पंडाल बना है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद सिलेंडर फटने जैसे धमाके हुए।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/