• Fri. Apr 18th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PRAYAGRAJ महाकुंभ में फिर आग लगी, कई पंडाल जले

ByNews Editor

Feb 7, 2025 #PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJ PRAYAGRAJ

PRAYAGRAJ महाकुंभ में फिर आग लगी, कई पंडाल जले

PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJ

महाकुंभ मेला क्षेत्र में शुक्रवार को फिर आग लग गई।

इसमें कई पंडाल जल गए। आग इतनी तेज थी कि जब तक दमकल पहुंची तब तक पूरा पंडाल जल गया।

हादसा सेक्टर-18 स्थित शंकराचार्य मार्ग पर हुआ।

यहां संत हरिहरानंद का पंडाल बना है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद सिलेंडर फटने जैसे धमाके हुए।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने मोर्चा संभाला। अनाउंस करके भीड़ को हटाया। चारों तरफ बैरिकेडिंग की। करीब 40 मिनट में आग पर काबू पाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की वजह अभी तक क्लियर नहीं है।

महाकुंभ में 20 दिन में आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले, सेक्टर- 22 और सेक्टर 19 में आग लग चुकी है।