PRAYAGRAJ मां गंगा की गोद में मोदी

महाकुंभ में मोदी- बोट से संगम पहुंचे:डुबकी लगाई, गंगा पूजन भी किये ;
रूट प्लान ऐसा जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ पहुंच गए हैं।
उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। सीएम योगी और कुछ साधु संत भी उनके साथ हैं।
वे करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे।
मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम ने स्वागत किया।
एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम डीपीएस के हैलिपैड पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा।
वहां से बोट से संगम पहुंचे।
54 दिन में PM का महाकुंभ का दूसरा दौरा है।
इससे पहले वे 13 दिसंबर को यहां आए थे।श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए पीएम मोदी
बमरौली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचे। वहां से वे बोट से मेला क्षेत्र आए। PM के दौरे को देखते हुए
मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/