PRAYAGRAJ महाकुंभ में दूसरा अमृत स्नान

महाकुंभ का आज (29 जनवरी) को 17वां दिन है।
मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान जारी है।
भगदड़ के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपने रथ लौटा दिए।
साधु-संत छोटे-छोटे ग्रुप में अपने इष्टदेव के साथ सांकेतिक रूप से संगम स्नान कर रहे हैं।
जूना अखाड़े के नागा साधुओं ने तलवार लहराईं। जयकारे लगाते हुए संगम घाट पहुंचे हैं। रास्ते में RAF और पुलिस के जवान तैनात हैं।
इससे पहले तड़के अखाड़ों के साधु-संत अमृत स्नान के लिए निकले थे। इस बीच, भगदड़ के बाद संगम पर हालात बेकाबू हो गए। प्रशासन ने तुरंत अखाड़ों से अपील की- स्नान के लिए न जाएं। साधु-संतों ने बैठक की। पहले तय हुआ कि अखाड़ों के साधु-संत मौनी अमावस्या पर स्नान नहीं करेंगे।
भाजपा सांसद हेमा मालिनी, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर स्नान कर चुके हैं। दोपहर 12 बजे तक 4.24 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई।
महाकुंभ मेले और प्रयागराज शहर में इस समय करीब 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद हैं।
वहीं, 28 जनवरी तक 20 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। प्रशासन की कोशिश है कि आसपास के घाटों पर स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं को वापस किया जाए।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive