google.com, pub-8951325850132451, DIRECT, f08c47fec0942fa0
  • Sun. Dec 8th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

prayagraj कएनुददीन पुर करेली कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को दिया अंजाम

prayagrajprayagraj

prayagraj कएनुददीन पुर करेली कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को दिया अंजाम

prayagraj केएनुददीन पुर करेली
अज्ञात चोरों ने पहली वारदात में बीस हजार नकदी दो मोबाइल पार कर दिए घटना के समय पीड़ित परिवार गहरी नींद में सो रहा था तभी चोरों ने घर में घुसकर कर हाथ साफ कर दिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना कर तहकीकात शुरू कर दी वारदात में पीड़ित मकान मालिक शहबान पुत्र नव अब्दुल ने बताया कि वारदात के समय वह अपने परिवार सहित सो रहे थे इसी दौरान मकान को सूना देख देर रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दो मोबाइल और बीस हजार रुपए नगदी चुराकर ले गए मोहल्ले में चोरी की वारदातें घटित होने के बाद लोगों में रोष है पुलिस ने घटनास्थलों का मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दिया है थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है अज्ञात चोरों की पुलिस तलाश कर रही है आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *