• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PRAYAGRAJ महाकुंभ मेले में एक लाख से ज्यादा टेंट

ByNews Editor

Jan 28, 2025 #PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJPRAYAGRAJ

PRAYAGRAJ महाकुंभ मेले में एक लाख से ज्यादा टेंट

PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJ

महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है।

प्रयागराज महाकुंभ में दुनिया भर से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।

आस्था की डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 15 करोड़ तक पहुंच रहा है।

मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है।

40 किलोमीटर में बसे महाकुंभ मेले में एक लाख से ज्यादा टेंट लगे हैं। यहां श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, तुलारामबाग प्रयागराज के महंत स्वामी कुलशेखराचार्य महाराज काे जगदगुरु बनाया गया है। संतों द्वारा उनका पट्टाभिषेक भी हुआ। इसकी अध्यक्षता स्वामी घनश्यामाचार्य जी महाराज ने किया। पट्‌टाभिषेक के बाद कुलशेखराचार्य ने कहा, सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और विस्तार के लिए कार्य करेंगे। प्राथमिकता होगी कि जो सनातन धर्म से जुड़े लोग जो इधर उधर भटक रहे हैं उन्हें सनातन के प्रति जागरूक करना।

पट्टाभिषेक में स्वामी राघवाचार्य जी महाराज, भास्कर स्वामी महाराज, स्वामी विश्वेश्वर प्रणाचार्य, जन्मेजा शरण जी महाराज अयोध्या, ब्रह्माश्रम जी महाराज चरखी दादरी, स्वामी रामेश्वर आचार्य जी महाराज बड़ा खटला, स्वामी अच्युतप्रपन्नाचार्य जी महाराज, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज सुल्तानपुर गोलाघाट आदि संतों ने आशीर्वाद दिया।

https://x.com/chanakyalivetv

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/