PRAYAGRAJ महाकुंभ में विदेशी युवती ने 7 फेरे लिए

दिल्ली के योग गुरु संग रचाई शादी
साधु-संत बराती बने, महामंडलेश्वर ने कन्यादान किया
प्रयागराज महाकुंभ में ग्रीस की पेनेलोप और भारत के सिद्धार्थ शिव खन्ना ने शादी की।
हिंदू रीति-रिवाज से दोनों ने सात फेरे लिए।
साधु-संत बराती बने और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने कन्यादान दिया।
26 जनवरी को शादी के बाद पेनेलोप ने कहा- मैंने महसूस किया कि सनातन धर्म ही खुशहाल
जीवन जीने और जन्म-पुनर्जन्म के इस चक्र से परे जाने का तरीका है। मैं इतना खुश हूं कि बता नहीं सकती।
शादी आध्यात्मिक तरीके से हुई। मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाऊंगी।
दुल्हन पेनेलोप एथेंस के एक विश्वविद्यालय से टूरिज्म मैनेजमेंट में ग्रेजुएट हैं।
वहीं, दूल्हा सिद्धार्थ शिव खन्ना कई देशों में जाकर योग सिखाते हैं। वह नई दिल्ली के वेस्ट पंजाबी बाग के रहने वाले हैं।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/