• Thu. Apr 10th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PRAYAGRAJ हर्षा रिछारिया ने कैलाशानंद का पंडाल छोड़ा

ByNews Editor

Jan 21, 2025 #PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJPRAYAGRAJ

PRAYAGRAJ हर्षा रिछारिया ने कैलाशानंद का पंडाल छोड़ा

PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJ

महाकुंभ में पेशवाई के रथ पर बैठने चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया ने कैलाशानंद महाराज का पंडाल छोड़ दिया है।

PRAYAGRAJ अब अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी के संरक्षण में रहेंगी। हर्षा ने रविंद्र पुरी को अपना पिता बताया।

हर्षा ने कहा- मैं फिर से शाही रथ पर बैठकर अमृत स्नान करने जाऊंगी।

रविंद्र पुरी ने चुनरी ओढ़ाकर हर्षा रिछारिया का स्वागत किया। हर्षा ने भी रविंद्र पुरी को पिता बताया।

कैलाशानंद और रविंद्र पुरी दोनों निरंजनी अखाड़े से जुड़े है। कैलाशानंद का पंडाल सेक्टर -9 में है

जबकि रविंद्र पुरी का पंडाल सेक्टर 20 में है। यानी अब हर्षा रिछारिया का नया पता सेक्टर-20 होगा।

हर्षा बोलीं- बेटी को पिता का साथ मिला

हर्षा ने कहा- मैं अपने घर में ही आई हूं। मैं अपने महाराज जी के पास ही आई हूं, जिनका आशीर्वाद मेरे साथ बना हुआ है,

जिनका हाथ मेरे सिर पर है। अगर वह मेरे साथ हैं, तो मुझे और क्या हो सकता है।

एक पिता का साथ अगर बेटी को मिल गया तो उसको और किसकी जरूरत है।

युवाओं का रुख धर्म की तरफ करने आई हूं

हर्षा ने कहा- जैसा कि मैंने पहले भी कथा था कि मैं यहां पर धर्म को जानने के लिए आई हूं। मैं धर्म से जुड़ने के लिए आई हूं।

समाज में जागरूकता फैलाने के लिए आई हूं और युवाओं का रुख धर्म की तरफ करने के लिए आई हूं।

मैं उम्मीद करती हूं कि जब महाराज जी का आशीर्वाद मेरे सिर पर है तो मैं धर्म की तरफ लोगों को ला पाऊंगी।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://x.com/chanakyalivetv