• Fri. Apr 4th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

prayagraj “महाकुंभ मेला में आग की घटना, कई तंबू खाक”

prayagraj "महाकुंभ मेला में आग की घटना, कई तंबू खाक"prayagraj "महाकुंभ मेला में आग की घटना, कई तंबू खाक"

प्रयागराज में महाकुंभ के 7वें दिन रविवार को मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई। बताया गया है कि टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आग ने और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। अब तक 20 से 25 टेंट जल चुके हैं।

यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई है। इलाके को सील कर दिया गया है।

हवा तेज होने से आग के फैलने का खतरा बना हुआ है। फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है। आज CM योगी भी प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

https://x.com/chanakyalivetv

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

prayagraj "महाकुंभ मेला में आग की घटना, कई तंबू खाक"
prayagraj “महाकुंभ मेला में आग की घटना, कई तंबू खाक”