• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PRAYAGRAJ महाकुंभ जाने के लिए आज चौथे दिन शटल बसें फ्री

ByNews Editor

Jan 15, 2025 #PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJPRAYAGRAJ

PRAYAGRAJ महाकुंभ जाने के लिए आज चौथे दिन शटल बसें फ्री

PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJ

शहर और पार्किंग से श्रद्धालुओं को मेला तक ला रहीं

ऑटो का किराया जानें

महाकुंभ के लिए प्रयागराज में 350 शटल बसें चल रही हैं। मुख्य स्नान के मौके पर परिवहन निगम ने शटल बसों में किराया फ्री कर दिया है।

मुख्य स्नान के एक दिन पहले और अगले दिन तक सफर फ्री है। ऐसे में आज चौथे दिन शटल बसों में सफर कर रहे हैं तो आपको किराया नहीं देना होगा।

प्रयागराज शहर और आसपास के पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में लाने और ले जाने के लिए ये शटल बसें चलाई जा रही हैं।

अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने बताया कि पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि से

एक दिन पहले और एक दिन बाद तक शटल बसों में यात्रियों को किराया नहीं देना होगा।

12 से 15 जनवरी तक शटल बसों में मुफ्त सफर महाकुंभ में आज 13 जनवरी और कल 14 जनवरी को मुख्य स्नान है।

ऐसे में शटल बसों में 12 से 15 जनवरी तक लोग बिना किराया दिए सफर कर सकेंगे। यह फैसला स्नान पर्व के दौरान शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या कम करने के लिए लिया गया है।

आज मेले में वाहनों के प्रवेश पर रोक महाकुंभ मेले में वाहनों के प्रवेश पर रोक आज भी रहेगी। रात आठ बजे तक कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। संगम आने का पैदल मार्ग: श्रद्धालु जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क होते हुए काली रैंप से संगम अपर मार्ग से संगम जा सकेंगे। वापसी का पैदल मार्ग: श्रद्धालु संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग वापसी मार्ग त्रिवेणी मार्ग होते हुए जा सकेंगे। मेला क्षेत्र में जाने के लिए प्रवेश मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग काली सड़क से एवं निकास मार्ग त्रिवेणी मार्ग प्रस्तावित है।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24