12 से 15 जनवरी तक शटल बसों में मुफ्त सफर महाकुंभ में आज 13 जनवरी और कल 14 जनवरी को मुख्य स्नान है।
ऐसे में शटल बसों में 12 से 15 जनवरी तक लोग बिना किराया दिए सफर कर सकेंगे। यह फैसला स्नान पर्व के दौरान शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या कम करने के लिए लिया गया है।
आज मेले में वाहनों के प्रवेश पर रोक महाकुंभ मेले में वाहनों के प्रवेश पर रोक आज भी रहेगी। रात आठ बजे तक कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। संगम आने का पैदल मार्ग: श्रद्धालु जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क होते हुए काली रैंप से संगम अपर मार्ग से संगम जा सकेंगे। वापसी का पैदल मार्ग: श्रद्धालु संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग वापसी मार्ग त्रिवेणी मार्ग होते हुए जा सकेंगे। मेला क्षेत्र में जाने के लिए प्रवेश मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग काली सड़क से एवं निकास मार्ग त्रिवेणी मार्ग प्रस्तावित है।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24